क्यो ये खुमारी मेरे दिल में
चल रही हैं इस कदर
तेरा ज़िक्र हुआ है जिधर
मै चल पड़ा हूं उधर
सुर्ख सपनों में तेरे
रात भर जागू मैं
दिन ढले वोह मुझे
दिखा नहीं है किधर
उसका बयां था वोह
रुकेगा वहां पलभर
मुद्दते है गुजरी,
आया नहीं है नजर
बेकरारी है या
है ये इश्क़ तेरा
तू मेरा ना सही
मैं तेरा हूं मगर
मैं रुक जाऊंगा
ए मेरे हमनशीं
यही इसी डगर
तेरे लिए उम्रभर
No comments:
Post a Comment