Tuesday, April 1

COME AGAIN 2NYT...!

I invited luv at my place yester-nyt,
it came and brought with it a strange delight...

evrythin was changed like d land of the dreamz,
candles lit and stars kinda bright ...

we laughed 2gether as we talked n walked,
n also we had a little sweet fight...

it gave me strength 2 fly over dremz,
said, wud catch me if i fall from d height...

it promised me, wud never leave me alone,
at weak tyms it wud hold me tight...

smthin went wrong, or a 'misunderstanding'
and within a moment everything went white...

evrythin was changed again, shattered and pierced,
i stood der alone wid da blank sight...

'love won't stay at broken places' i heard,
still waitin for it 2 come again 2nyt...
... MUSAFIR

तन्हाई भरे लम्हों में...

तन्हाई भरे लम्हों में,
...................जब तेरी याद आती है...
थोडा गम सा छूता है,
................थोड़ी मुस्कराहट भी...
थोड़ी तड़प सी उठती है,
................और थोड़ी राहत भी...

तेरे मुझे देख मुस्कुराते वो लब...
..............तेरी पलकों को सजाते काजल का सबब...

मुझपर साया बनती तेरी जुल्फों की घटाएँ...
.............शर्मसार मुझमें समाती तेरी मस्ती भरी निगाहें...

कि मेरे हर मर्ज कि दवा हो तुम जैसे...
.............ग़मज़दा मौसम में उल्फत की हवा हो तुम जैसे...

कि पहली बारिश कि बूंद बदन से सरसराती सी उतरती है...
.............धीरे धीरे जर्रे जर्रे में यूँ बस तेरी महोब्बत छाती है...

गूम हो जाता हूँ कहीं..
.......अपने आप में ही खो जाता हूँ मैं...

मुझे फिर एक बार
.......पागल कर जाती हैं...
तन्हाई भरे लम्हों में,
..........जब तेरी याद आती है...
"मुसाफिर"

I am High...

i am high...
serving the world, i shall die...
negative... they say...
yeah.. in their way...
am on the flight...
m getting outta sight...
everything is blurred...
they left who slurred...
shhhh....
don't utter a word..
they've already heard..
that m gonna sleep slow...
in the lap of my love...
and i won't be up soon...
till it's dawn of the moon...
sun is too mainstream...
i can see my burnt dream...
shhhh...
don't wake me up...
this is my stories nub...
life, i missed it...
tried, but i couldn't fit...
anyways, its better now...
m at peace, donno how...
lightening up, uhh.. sigh...
i m still high....

Just be there...

I don't want you to wipe out my tears;
Just be there to understand my cry...
I won't ask you to hold me for-ever;
but be there to hold me when I am all alone...
I don't want you to flatter about my success;
just be there b my side when I fail...
Don't congratulate fir the right things I do;
but be there with me when everything goes wrong...
When I will be Pierced, all parts apart;
just be there to make me stand out of pieces...
When everybody ceases to believe in me;
you, be there to trust me, that I can still rise...
When I feel that Everybody is same as of me;
be there to smile and make me feel special...
When I will be left alone by all I've loved;
be there to tell me that you are still mine...
For you are the one I have loved the most;
just be there to love me & love me a bit more...
JUST BE THERE...

Love in LIBRARY

They gave me II rank for this.. competition thi yaar... :P
topic: Love in Library

जहाँ भी मैं देखूं, बस लफ्ज़ ही लफ्ज़ दिखें
इस कदर डूबा हुआ था मैं किताबों में...

जर्रे जर्रे में अज़ीब सन्नाटा सा छाया था
बस मैं और मेरी किताब थे अपनी तन्हाइयों में...

एक धीमी सी ख़ुशबू मेरी साँसों में भर गयी
किसने जादूगरी की थी उन सुर्ख हवाओं में ...

नज़र जो उठाई एक नज़र नजर आयी
बड़ी दिलकश सी लगी थी वो नजर नज़ारों में ...

क़िताबों से परे अब मैं कँवल पढ़ रहा था
ये कैसी लगन आ गयी थी मेरे इरादो में ...

इत्मीनान से निग़ाहों में निग़ाहें जब मिली
क्या गुफ़तगू थी लाजमी जो चली इशारों में ...

शरमा कर उसने जिसमे चेहरा छिपा लिया था
वो 'साहिर' की शायरी थी उन फ़िज़ाओं में ...

मदहोश हो चुके थे मेरी क़िताब के अलफ़ाज़ भी
कि इतराती सी ग़ज़ल हो उनकी पनाहों में ...

सरसराती सी हवां मेरे पन्नें पलट कर चली गयी
 छिप गयी जाकर उसकी ज़ुल्फ़ों की घटाओं में ...

हँस रहीं थी क़िताबें, समझ गई थीं वों
कि मैं खो रहा था इश्क़ की राहों में...

पहल मैंने कर ली गुज़रा सामने से
मुस्कुराये लब वो, देख मेरी आँखों में ...

नज़ाकत से सँवारती जुल्फें इस कदर वो
कि क्या बहार होगी सावन की बहारों में ...

समंदर से कोरे लगे कागज़ क़िताबों के
कि लिख़ दूं महोब्बत मेरी उनके किनारों में ...

वो महोब्बत के पन्नें पढ़ रही थी शायद
जो पढ़ रहा था मैं भी उसकी निग़ाहों में ...

धड़कनें बढ़ गई थी जब उठने लगी थी वो
समेटकर किताबों को अपनी बाहों में...

धीमे कदम उसके जो मेरी तरफ बढ़े थें
नजरे झुका ली मैंने, गढ़ा दी इश्तेहारों में ...

पास आकर उसने एक किताब थमाई मुझे
इरादा-ऐ-इज़ाफ़ा था उसका अपने रिश्तेदारो में ...

कलम से लिखा हुआ था इज़हार-ऐ-इश्क़
कि किस्मत चल पड़ी थी उल्फ़तों में ...

कल फिर रूबरू होंगे इन्ही क़िताबों के बिच
अब यही दुआ बची है दिल की हसरतों में...